Sangam Today News/-
Almora/- ब्लॉक भिकियासैण जिला अल्मोड़ा के अंतर्गत वर्ष 1950में जनसहयोग के स्थापित शिक्षण संस्था तथा इण्टर में विज्ञान वर्ग से शिक्षा शुरू करने वाला क्षेत्र का पहला विद्यालय विनायक राजकीय इंटर कालेज जमोली के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हीरक जयंती समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक डा.प्रमोद नैनवाल ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।हीरक जयंती समारोह संचालन समिति ने विभिन्न क्षेत्रों में परचम लहराने वाले पुरातन छात्रों को सम्मानित किया।इस मौके पर अतिथियों सहित मौजूद लोगों ने विद्यालय के संस्थापक स्व गोपाल दत्त वैला की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।
विनायक राजकीय इंटर कालेज के खेल मैदान में आयोजित हीरक जयंती जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रानीखेत विधायक डा प्रमोद नैनवाल ने हीरक जयंती समारोह संचालन समिति सहित क्षेत्रीय लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा राज्य सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर है साथ ही सभी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा कर रही है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने तथा विद्यालय के संस्थापक स्व0 गोपाल दत्त वैला की प्रशंसा करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान समारोह समिति ने विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराने वाले पुरातन छात्रों, पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। क्षेत्र के विद्यालयों की छात्राओं ने कुमाऊनी,गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
पुरातन छात्रों सहित इन्हें किया सम्मानित
विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल,पुरान छात्र सांई हास्पिटल हल्द्वानी के प्रबंधक डा. कैप्टन मोहन चन्द्र सती,डा. हरीश सती, वरिष्ठ सर्जन डा.प्रफुल्ल चन्द्र फुलोरिया,डा.उमा फुलोरिया ,डॉ केवल जोशी, डा. कुबेर सिंह अधिकारी,खीमानंद सती,डा राजेन्द्र सिंह घुघत्याल ,उमेश चन्द्र वैला, प्रकाश चन्द्र वैला ,
जीवन चन्द्र रिखाड़ी ,गोपाल दत्त भगत,पूर्व सैनिक संगठन भिकियासैंण के अध्यक्ष आंनद कड़ाकोटी, डा राजेन्द्र सिंह घुघत्याल ,उमेश चन्द्र वैला, प्रकाश चन्द्र वैला ,जीवन चन्द्र रिखाड़ी ,गोपाल दत्त भगत,पूर्व सैनिक संगठन भिकियासैंण के अध्यक्ष आंनद सिंह कड़ाकोटी, संरक्षक कैप्टन राजे सिंह बिष्ट, कैप्टन जसवंत सिंह , राज्य आंदोलनकारी प्रयाग शर्मा तथा मदन कठैत, पूर्व प्रधानाचार्य शोबन सिंह मावड़ी आदि को मोमैन्टो तथा शाल भेंट कर अनेकों पुरातन छात्रों व अतिथियों को सम्मानित किया।इस मौके पर प्रधानाचार्य त्रिलोक चंद,संचालन समिति के पूरन सिंह सिंह भाकुनी,तुला सिंह तड़ियाल,श्यामसिंह अधिकारी,कृपाल सिंह रावत,भुबन सिंह अधिकारी, आंनद सिंह,लाल सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन हिम्मत सिंह अधिकारी तथा राजेन्द्र सिंह अधिकारी ने संयुक्त रूप से किया।

