Sangam Today News/-
Almora/- SSP अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के आदेश पर जिले भर में नशा तस्करों के खिलाफ धर पकड़ जारी है।इसी क्रम में थाना सल्ट पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान एक वाहन से अवैध गांजा बरामद कर 3तस्करों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह पुलिस टीम ने सराईखेत-मौलेखाल -रामनगर मार्ग के कटपतिया तिराहे में चैकिंग के दौरान सराईखेत की तरफ से आ रही एक कार महिन्द्रा TUV-300 वाहन संख्या PB 65 AP-4342 जिसमे तीन व्यक्ति सवार थे, को चैक किया गया तो 13.695 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में मु0अ0स0-22/25 धारा-8/20/60 NDPS एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। वाहन को सीज किया गया।बताया गया है कि अभियुक्त गांजा रुडौली गांव से रामनगर ले जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा गांजा क्रय स्त्रोतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त नीरज मेहरा उम्र 30 वर्ष मेहरा निवासी ग्राम- लूटा बड़, थाना रामनगर जिला नैनीताल,करुणा नन्दन उम्र 22 वर्ष निवासी देवीपुरा मालधन चौड न ० 4 थाना रामनगर जिला नैनीताल , विशाल सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी चोरपानी शिवनगर वार्ड न0 20 रामनगर थाना रामनगर जिला नैनीताल शामिल हैं। बरामद13.695 kg गांजे की कीमत ₹ 3,42,375 बतायी गयी है।

