देहरादून/- महिला एवं बाल विकास विभाग की देहरादून स्थित सचिवालय में सोमवार को विभागीय कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने समीक्षा बैठक ली।कैबिनेट मंत्री ने बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अनेकों अहम फैसले लिए गये। बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के के सेवानिवृत्त (रिटायरमेंट) होने के समय सहायता राशि में वृद्धि करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
अगामी नये वित्तीय वर्ष से सेवानिवृत्ति पर अब प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को न्यूनतम ₹1,00,000(₹ एक लाख) की सहायता राशि प्रदान की जायेगी। यह फैसला कार्यकत्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग और उनके योगदान को सम्मान देने की दिशा में बड़ा कदम है।
कैबिनेट मंत्री ने “एकल महिला स्वरोजगार योजना” के अंतर्गत 6 जनपदों में स्वीकृत 504 लाभार्थियों को अगामी जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में धनराशि जारी करने के निर्देश दिए हैं। अन्य जनपदों के प्रस्तावों पर भी तेजी से कार्यवाही चल रही है।नंदा गौरा योजना की समीक्षा कर कहा इस वर्ष “नंदा गौरा योजना” के अंतर्गत 45 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। अभी आवेदन जमा करने की तिथि 20दिसम्बर तक है। पात्र लाभार्थियों को लगभग 15 जनवरी 2026 (उत्तरायणी) तक भुगतान जारी किया जायेगा।
कहा है आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पदों पर भी अब 88 रिक्त पदों के लिए प्रमोशन प्रक्रिया शीघ्र आरंभ होगी। इसके लिए विज्ञप्ति अगले सप्ताह जारी की जायेगी। समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव चंद्रेश कुमार यादव,निदेशक बंशीलाल राणा, उपनिदेशक विक्रम सिंह ,मोहित चौधरी आदि मौजूद रहे।


