Ticker

6/recent/ticker-posts

सल्ट में मिले जैलेटिन ट्यूब मामले में संलिप्त एक और अभियुक्त पुलिस गिरफ्त


Sangam Today News/- 
Almora/- जनपद के सल्ट क्षेत्र के डभरा अंतर्गत बीते दिनों मिले जैलेटिन ट्यूब मामले में पुलिस टीम ने अभी तक दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
 SSP देवेंद्र पींचा ने इस मामले में आये संलिप्तों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए थे। इसी क्रम में ASP हरबन्स सिंह व CO रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने मु0अ0स0-19/2025 धारा 4(क) विस्फोटक पदार्थ अधि0 /288 बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त ललित सिंह पाटनी उर्फ लवी को आज  भिकियासैण से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की है। पुछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वर्ष 2016-17 में 03 किमी0 लम्बी रोड निमार्ण का कार्य लिया था। जिसमें प्रशान्त कुमार विष्ट और मैं पार्टनर थे। निर्माणाधीन रोड में चट्टान काटने के लिये मैंने अपने ठेकेदार पिताजी से जैलेटिन ट्यूब ली थी। वर्तमान में पिता जी का निधन हो चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त ललित पाटनी उर्फ लवी उम्र- 35 वर्ष पुत्र स्व0 दीवान सिंह निवासी ग्राम व पो0 पाटी थाना पाटी जनपद चम्पावत निवासी है।

बता दें कि 20 और 21 नवंबर 2025 को रा0उ0मा0वि0 डभरा (हल्का-3) के पास झाड़ियों में 161 बेलनाकार जैलेटिन ट्यूब मिलने के बाद थाना सल्ट में धारा 4(क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 288 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
लगातार खोजबीन और पूछताछ के बाद 25 नवंबर 2025 को पुलिस टीमों ने प्रशांत कुमार विष्ट को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त ने वर्ष 2016–17 में 3 किमी सड़क निर्माण का काम लिया था। चट्टानों को तोड़ने के लिए उसके पार्टनर लवी ने 2018 में जैलेटिन ट्यूब मंगवाए थे।
काम बंद होने के बाद वह किराये के कमरे में रखी सामग्री वहीं छोड़कर चला गया।
6–7 वर्षों तक कमरा खाली न करने पर मकान मालिक ने जून 2025 में ताला तोड़कर कमरे की सफाई कराई। मजदूरों ने कमरे की सारी सामग्री, जिसमें जैलेटिन ट्यूब भी थे, अनजाने में झाड़ियों में फेंक दी। मकान मालिक को विस्फोटक पदार्थ होने की जानकारी नहीं थी।
गिरफ्तार अभियुक्त
प्रशांत कुमार विष्ट
ललित सिंह पाटनी उर्फ लवी 
निवासी: गरसारी, थाना पाटी, जिला चंपावत