Sangam Today News/-
लोहाघाट। सीमांत क्षेत्र डुंगरा बोरा में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, डुंगरा बोरा निवासी मुकेश कुमार अपनी वैन कार (UK 03 TA 2479) से लोहाघाट की ओर जा रहे थे। वाहन में उनके साथ श् मनीषा और विक्रम राम भी सवार थे। बताया जा रहा है कि डुंगरा बोरा के पास वाहन अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में चालक मुकेश कुमार और यात्री मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विक्रम राम गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। ग्रामीणों की मदद से घायल विक्रम राम को खाई से निकालकर सड़क तक लाया गया, जिसके बाद उन्हें लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
