Ticker

6/recent/ticker-posts

भीषण सड़क हादसा: चार की मौत, तीन घायल


Sangam Today News/- 
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नानकमत्ता के पास ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि वे दीपावली मनाने के लिए अपने गांव जा रहे थे। नानकसागर डेम के पास मोड़ पर तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई, जिससे कई मजदूर उसके नीचे दब गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।