Ticker

6/recent/ticker-posts

BREAKING NEWS-मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिये हैं ये कड़े निर्देश




विज्ञापन 
Sangam Today News/- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून सीएम आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहै है प्रदेश में कानून व्यवस्था का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ त्वरित गति से कड़ी कार्रवाई करने की जानी चाहिए।सीएम ने बीते दिनों कुमाऊँ मण्डल मुख्यालय नैनीताल में नाबालिग पीड़िता के साथ हुयी घटना में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।तथा जिला प्रशासन नैनीताल को पीड़िता की देखभाल सहित उनके परिवारजनों को पूरी सुरक्षा देने को कहा है। कहा कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भ्रामक जानकारियां देने और अफ़वाह फैलाने वालों की तत्काल पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की भूमि और राज्य की अस्मिता के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी व्यक्ति या संगठन देवभूमि की एकता को तोड़ने का दुस्साहस करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से पूरी सतर्कता बरती जाए। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुख्यमंत्री ने किरायेदारों के सत्यापन, रेहड़ी-पटरी वालों, अवैध तरीके से भूमि पर कब्जा करने वालों और जिन लोगों के अवैध तरीके से प्रमाण पत्र बने हैं, उन पर की गई कार्रवाई की समस्त रिपोर्ट जिलाधिकारियों को तीन दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।