Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक सल्ट की अचानक तबियत हुई खराब,एम्स ऋषिकेश में किया भर्ती



                                 



विज्ञापन 



Sangam Today News/- अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत सल्ट विधान सभा क्षेत्र के विधायक  महेश जीना का बुधवार सुबह अचानक स्वास्थ्य खराब होने से उनको सीएचसी भिकियासैण में भर्ती किया। गया।तथा प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून से पहुंची एयर एम्बुलेंस के माध्यम से उन्हें इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स ले जाया गया है।सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमजद खान ने बताया है।कि विधायक जीना को दस्त के साथ तेज बुखार था।जिस कारण उनका प्लस रेट तथा शुगर लेबल भी बढ़ गया।यहां प्राथमिक उपचार किया गया।तत्पश्चात एयर एम्बुलेंस के माध्यम से ऋषिकेश एम्स के लिए लिफ्ट किया। अब एम्स में उनका उपचार चल रहा है।