Ticker

6/recent/ticker-posts

दुखद खबर-रोडवेज बस के अंदर युवक की हुई मौत


रानीखेत से देहरादून जा रही उत्तराखण्ड रोडवेज की बस में सवार एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में दर्दनाक मौत हो गयी है।बताया जा रहा है युवक केएमयू स्टेशन रानीखेत से वृहस्पतिवार शाम बस में देहरादून के लिये बस की सबसे पीछे वाली सीट में बैठा।वस कुछ ही दूर पन्याली पहुंची थी कि युवक की मौत हो गयी।मौत की वजह का पता नहीं चला है।हालांकि बस की अंतिम सीट की खिड़की का शीशा टूटा हुआ पाया गया।तथा सीट पर कांच बिखरा हुआ था।युवक को नागरिक चिकित्सालय रानीखेत उसी बस से लाया गया।जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आयेगा। 21वर्षीय मृतक युवक रोहित स्याल्दे विकास खण्ड के सराईखेत क्षेत्र अंतर्गत मठखानी बताया जा रहा है।