Ticker

6/recent/ticker-posts

जेसीबी के ऊपर मलवा गिरने से जेसीबी चालक की दर्दनाक मौत

 

विज्ञापन 


SANGAM TODAY NEWS/- Almora जनपद के द्वाराहाट क्षेत्र से दुखद खबर सामने आयी है।यहां जेसीबी पर पहाड़ से मलवा गिरने की वजह से जेसीबी (JCB)चालक की दर्दनाक मौत हो गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील द्वाराहाट के असगोली से पैठानी को PMGSY सड़क निर्माण चल रहा है। यहां सड़क निर्माण हेतु ग्राम घूने ग्राम सभा सिमलगांव तहसील द्वाराहाट में पंचघाटी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा रोड कटिंग के दौरान गुरूवार सुबह 8:30 बजे के आसपास अचानक जेसीबी पर मलवा आने से जेसीबी चालक के दब जाने की सूचना पर तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व व थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। चालक करतार सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम झारकुड़ी जनपद नूह हरियाणा मलवे में दब गया।मलव् हटाकर गंभीर रूप से घायल चालक को सीएचसी द्वाराहाट भेजा गया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया गया है।