![]() |
विज्ञापन |
Sangam Today News/- उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जनपद स्थित विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योर्तिलिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह 7बजे विधि विधान से पूजा पाठ के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिये खुल गये हैं। इस मौके पर उत्तराखण्ड को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित हजारों श्रृद्धालु इसके साक्षी बने।सीएम ने केदारनाथ धाम मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की।तथा प्रदेश में सुख शान्ति , समृद्धि की कामना की।ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम सबसे पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सम्पन्न हुयी। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली शीतकाल गद्दी स्थल
श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से होते हुए गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड जैसे विभिन्न पड़ावों से श्री केदारनाथ धाम पहुंची। कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह पांच बजे से शुरू हुई यद्यपि 6 बजे श्री केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी बागेश लिंग, विधायक केदारनाथ आशा नौटियाल, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती, धर्माचार्यों वेदपाठीगणों भैरव नाथ के अरविंद शुक्ला ने पूरब द्वार से मंदिर में प्रवेश किया तथा मंदिर के गर्भगृह के द्वार की पूजा-अर्चना में शामिल हुए।कपाट उद्घाटन के लिए केदारनाथ मंदिर की भव्य सजावट की गई। मंदिर को 108 क्विंटल से अधिक फूलोंं से सजाया गया है। भव्य सजावट के बीच कपाट खुलते ही हेली से पुष्प वर्षा भी की गई, जिसे देख श्रद्धालु अभिभूत हुये।