![]() |
विज्ञापन |
Sangam Today News/- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से जिलाधिकारियों को 4धाम यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने,धार्मिक व पर्यटक स्थलों की सुरक्षा ,विभिन्न माध्यमों से फेक खबर (न्यूज़) चलाने वालों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।उन्होंने प्रदेश में किरायेदारों का सत्यापन न कराने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही करने, ठेली, फड़ और झुग्गी झोपडियों में रहने वालों का भी सत्यापन करने, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली के कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज अपात्र लोगों को देने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने,जनपदों में जिलाधिकारियों द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी सत्यापन के लिए लगाने व वनाग्नि प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के साथ ही वनाग्नि की घटनाओं में संलिप्त पाये जाने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिये हैं। उन्होंने प्रदेश में पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।साथ ही जिलाधिकारियों को सीएम ने न समय-समय पर विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये हैं।