Sangam Today News/-
Almora/- जनपद अंतर्गत ब्लॉक भिकियासैण का सबसे पुराना विनायक राजकीय इंटर कालेज की स्थापना को 75 वर्ष पूर्ण होने पर दो दिवसीय हीरक जयंती समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम तथा पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक रानीखेत डॉ प्रमोद नैनवाल ने विभिन्न विद्यालयों की प्रतियोगितात्मक सांस्कृतिक टीमों को सम्मानित किया।जिसमें सीनियर वर्ग में गाड ग्रेस एकेडमी भिकियासैंण प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भिकियासैंण ने द्वितीय तथा राजकीय इंटर विनायक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में विनायक राजकीय इंटर कालेज प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर भिकियासैंण द्वितीय तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खनोलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्राथमिक वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्यौना ने प्रथम, स्थान प्राप्त किया इस वर्ग में केवल एक ही विद्यालय ने प्रतिभाग किया पुरुस्कार वितरण विधायक रानीखेत द्वारा किया।उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया। गयविशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष करन माहरा ने हीरक जयंती की शुभकामनाएं दी।तथा कहा विनायक इण्टर कालेज का शिक्षा के क्षेत्र में जो अलख जगाई उसे हमेशा याद किया जायेगा।अवसर पर विद्यालय के सैकड़ों पुरातन छात्र-छात्राओं ने हीरक जयंती समारोह में भागीदारी की जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ प्रफुल्ल चंद्र फुलोरिया, डॉ राजेन्द्र सिंह घुगत्याल, सांई हास्पीटल हल्द्वानी के मालिक डॉ मोहन चंद्र सती, डॉ हरीश चंद्र सती, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ विजया सती, डॉ केवल जोशी प्रकाश चन्द्र वैला, उमेश चन्द्र वैला, बालादत्त वैला मदन मोहन वैला, श्याम सिंह अधिकारी, कुबेर सिंह अधिकारी उप निदेशक औषधि राजेन्द्र सिंह अधिकारी, प्रयाग दत्त वैला, बहादुर सिंह रावत, पूर्व प्रधानाचार्य हीरा सिंह अधिकारी, शोबन सिंह मावड़ी, बालादत्त मठपाल, गोविंद बल्लभ मठपाल, सूबेदार मेजर हिम्मत सिंह अधिकारी, कैप्टन राम सिंह नेगी, कैप्टन राजेन्द्र सिंह बिष्ट, किसन सिंह मेहता सहित सैंकड़ों लोगों ने हीरक जयंती समारोह में भागीदारी की। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह भाकुनी, कृपाल सिंह रावत, नन्दाबल्ल रिखाड़ी तुला सिंह तड़ियाल, हिम्मत अधिकारी, रोहित वैला सहित सैंकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।


