Ticker

6/recent/ticker-posts

भारत रेडक्रास सोसाइटी ने प्रभावित परिवार को पहुंचाई राहत सामग्री


Sangam Today/- भारत रेडक्रास सोसाइटी की जिला इकाई अल्मोड़ा ने स्याल्दे के जैखाल गांव पहुंचकर बीते दिनों मकान में आग लगने से प्रभावित परिवार को राहत सामग्री तहसीलदार दिवान गिरी की मौजूदगी में प्रदान की है।यहां बताते चलें कि बीते रविवार रात को ग्राम जैखाल निवासी प्रेम बल्लभ बहुगुणा का दो मंजिला मकान आग से जल गया था ।तथा घर के अंदर का सारा सामान राख हो गया।बताया गया है प्रेम बल्लभ शारीरिक रूप से असहाय हैं।तथा घर में आग लगने से हुये नुकसान ने उनके सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है।शुक्रवार को भारत रेडक्रास सोसाइटी की अल्मोड़ा के अध्यक्ष आशिष वर्मा ,राज्य प्रतिनिधि मनोज सनवाल,यूथ अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी अल्मोड़ा ने यहां पहुंचकर प्रभावित परिवार को दो तिरपाल ,4कंबल सहित दैनिक दिनचर्या की सामग्री प्रदान की है। तथा जरूरत पड़ने पर एक माह बाद भी मदद देने की बात कही है।इस दौरान पूरन रजवार, बालादत्त आदि मौजूद रहे।