Ticker

6/recent/ticker-posts

कार की मोटरसाइकिल से हुई जोरदार भिड़त,बाइक सवार गिरे नदी में



विज्ञापन 


Sangam Today News/- अल्मोड़ा जनपद के थाना सोमेश्वर में शराब के नशे में स्विफ्ट डिजायर कार चालक ने मोटर साइकिल पर टक्कर मार दी।जिससे मोटर साइकिल में सवार दो लोग घायल हो गये।पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया है।थाना सोमेश्वर थाने से लगभग 200 मीटर आगे एक बुलेट और स्विफ्ट डिजायर के मध्य टक्कर हो गयी सूचना मिलते ही कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम रेस्क्यू उपकरण के साथ घटनास्थल पर पहुंची। बताया गया है कि मोटरसाइकिल में सवार शिव सिंह राणा निवासी रैंत थाना सोमेश्वर तथा बलवंत सिंह निवीसी रैंत को टक्कर लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये ।तथा सड़क से करीब 50 मीटर नीचे सांई नदी में गिर गए। दोनों घायलों को स्थानीय जनता की सहायता से रेस्क्यू कर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र सोमेश्वर में ले जाया गया।दोनों घायलों की स्थिति गंभीर होने से हायर सेंटर रेफर कर दियालहै।साथ ही स्विफ्ट डिजायर चालक त्रिभुवन सिंह निवासी कौसानी बागेश्वर का मेडिकल परीक्षण कराया गया।जिसमें उनके शराब के नशे की पुष्टि होने पर मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया है। थाना सोमेश्वर में चालक त्रिभुवन सिंह के विरुद्ध FIR No 13/25 धारा 281/125 BNS के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है। यह कार एक बरात में बुक थी।तथा इस कार में दुल्हे को जाना जाना था। लेकिन ड्राइवर के नशे में होने की वजह से इस कार को वापस कर दिया।लेकिन कुछ देर बाद ही चालक ने मोटर साइकिल पर टक्कर मार दी।