Almora जनपद के दूरस्थ तहसील सल्ट अंतर्गत मल्ली पोखरी के टनोला मनराल बाखली निवासी गोपालसिंह उम्र 65वर्ष पुत्र स्व.राजेसिंह का शव उनके बेला ढैय्या स्थित मकान के अंदर पड़ा हुआ पाया गया। जिसकी सूचना रविवार को पोने 12बजे के आसपास थाना सल्ट को डायल 112 के माध्यम से मिली।ग्रामीणों ने शव को देखकर प्रथम दृष्टया में गुलदार द्वारा हमला करने की आशंका जताई है।तथा कहा है क्षेत्र में लंबे समय से इसका आतंक है। जिस कमरे में शव पड़ा था उसके दरवाजे खुले थे। सूचना के बाद पुलिस तथा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी है।वन विभाग के रेंजर उमेश पाण्डेय ने कहा है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही लगेगा। हमला यदि जंगली जानवर ने किया होगा ये भी जॉच के बाद ही स्पष्ट होगा। बताया गया है कि मृतक घर में अकेले रहता था।इधर शाम को मौत के कारणों का सही पता लगाने के लिए फोरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंच गई है ।