Sangam Today News/-
उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है।इसी क्रम में अल्मोड़ा स्थित पोखरखाली में एक मकान के बाथरूम के अंदर मंगलवार सुबह तेंदुआ नजर आया तो अफरा तफरी मच गयी।मिली जानकारी के अनुसार पोखरखाली में पंकज तिवारी के मकान के बाथरूम के अंदर तेंदुआ पर नजर पड़ी तो आनन फानन में लोगों ने बाथरूम का बाहर से दरवाजा बंद कर दिया।सूचना मिलते ही वन विभाग व पुलिस टीम मौके पर पहुंची।वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को रेस्क्यू कर बाथरूम से बाहर निकाल कर पिजरे को माध्यम से वन विभाग कार्यालय ले गये।इस दौरान देखने वाले लोगों की भारी भीड़ रही। व इसके पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत ली है।
