Ticker

6/recent/ticker-posts

डंपर पलटने से स्कूटी सवार शिक्षिका घायल, हायर सेंटर रेफर


Sangam Today News/- 
Almora/-भिकियासैंण-चौखुटिया मोटर मार्ग पर जैनल के समीप बुधवार शाम एक डंपर के पलट जाने से एक स्कूटी सवार शिक्षिका घायल हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार, लगभग दोपहर 3 बजे के आसपास राजकीय प्राथमिक विद्यालय झिमार में कार्यरत शिक्षिका अनुष्का बुढलाकोटी स्कूल से छुट्टी के बाद अपनी स्कूटी (संख्या यूके 19 बी 2269) से घर लौट रही थीं। इसी दौरान रामनगर से सामान लेकर आ रहा डंपर (संख्या यूके 19 सीए 2440) अनियंत्रित होकर पलट गया और उसकी चपेट में शिक्षिका आ गईं।हादसे में शिक्षिका को पैर में गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।