Ticker

6/recent/ticker-posts

कुमाऊँ तथा गढ़वाल मंडलों को जोडने वाले मोटर मार्ग पर ₹ 348.18 लाख की लागत कार्य का विधायक ने किया शुभारंभ


Sangam Today News/- 
Almora/- उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड द्वारा वार्षिक मद 2025-26 के अंतर्गत अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत जैनल देघाट बूंगीधार महलचौरी बछुवाबाण चौखुटिया मोटर मार्ग मे जैनल(भिकियासैंण) से 20KM तक एसडीबीसी द्वारा सतह नवीनीकरण कार्य शुरू हो गया है।शुक्रवार को सल्ट विधायक महेश जीना ने जैनल मोटरपुल के समीप ₹ 348.18 लाख लागत के कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया।इस मौके पर विधायक ने कहा कुमाऊँ तथा गढ़वाल मंडलों को जोड़ने वाले इस प्रमुख मार्ग में सुधारीकरण व डामरीकरण होने से यात्रियों व आमजनता को बेहतर सुविधा मिलेगी।उन्होंने इसकी स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताया।
 उन्होंने कार्यवायी संस्था को कार्य में गुणवत्ता व पारदर्शिता बनाये रखने के सख्त निर्देश दिये हैं।कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष स्याल्दे कुंदन लाल, मंडल अध्यक्ष भिकियासैण प्रेम रावत, देवीदत्त शर्मा सहित अनेकों लोग,विभागीय अभियंता मौजूद रहे।