Ticker

6/recent/ticker-posts

दिल्ली से आ रही बोलेरो कुमेरेिया के समीप हुई दुर्घटनाग्रस्त,चालक की मौत


Sangam Today News/-
  रामनगर-भिकियासैंण-चौखुटिया मोटर मार्ग के अंतर्गत मोहान से तीन किमी दूरी पर कुमेरेिया के समीप कफलगाड़ी नाले को पास दिल्ली से चौखुटिया को जा रही बोलेरो टैक्सी नं यूके 01टीए 3866 दुर्घटना ग्रस्त होकर 30मीटर सड़क से नीचे गिर गई। सूचना मिलते ही थाना भतरोजखान पुलिस टीम व मोहान चैक पोस्ट से पुलिस घटनास्थल पहुंची। तथा राहगीरों की मदद से घायल चालक भीमसिंह,यात्री पूरन सिंह, भूपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, आनंदसिंह निवासी भैल्टगांव चौखुटिया को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। तथा रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया।लेकिन यहां घायल चालक भीमसिंह उम्र 38वर्ष पुत्र हर सिंह निवासी कोट्यूडा़ चौखुटिया के मृत्यु हो गयी है। यह दुर्घटना शनिवार सुबह 4बजे के आसपास हुई है।