Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीणों का बुनियादी समस्याओं के समाधान को लेकर आन्दोलन जारी,नारेबाजी के साथ किया प्रदर्शन





विज्ञापन 


Sangam Today News/- अल्मोड़ा जनपद के दूरस्थ इकूखेत बाजार तहसील स्याल्दे में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, विजली, काश्तकारों की खेती को सुरक्षा आदि 10 सूत्रीय मागों को लेकर उत्तराखंड जन कल्याण समिति का क्रमिक अनशन छठे दिन जारी है।शनिवार को शासन-प्रशासन की उपेक्षा से नाराज आन्दोलनकारियों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।तथा कहा है ग्रामीण आन्दोलन को मुकाम पर पहुंचाकर ही दम लेंगे।जबकि छठे दिन क्रमिक अनशन में उपाध्यक्ष व्यापार मंडल मोहनसिंह, देवसिंह रावत, सुनील टम्टा,लुथीसिंह, सतीश चंद्र बैठे।आन्दोलन को विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया है।आन्दोलन स्थल पर सभा को संरक्षक पूर्व क्षेपंस सदस्य जगत सिंह रावत, अध्यक्ष सुनील टम्टा,निशा रावत,रितिका टम्टा,हिम्मत सिंह पूरन सिंह,मंगल सिँह, श्याम सिंह प्रवीन कुमार, हरीश सिंह,, मंगल राम, पूर्व ग्राम प्रधान आनन्द राम आदि ने संबोधित किया।