Ticker

6/recent/ticker-posts

सल्ट से अल्मोड़ा तक कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर शासनादेश की फूकी प्रतियां





विज्ञापन 


Sangam Today News/-पुरानी पेंशन बहाली मंच के आह्वान पर मंगलवार देर शाम अल्मोड़ा जनपद में सल्ट से अल्मोड़ा तक सभी तहसील मुख्यालयों पर में शिक्षकों सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन स्कीम बहाली की मांग करते हुए शासन द्वारा पूर्व में निर्गत एनपीएस तथा यूपीएस के शासनादेश की प्रतियों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान अल्मोड़ा, भिकियासैंण, रानीखेत,चौखुटिया, द्वाराहाट,स्याल्दे, सल्टआदि स्थानों पर पुरानी पेंशन योजना की पूर्ण रूप से बहाली ना होने तक अपने आंदोलन को जारी रखने का ऐलान किया lतथा एकजुटता से संघर्ष करने का संकल्प लिया है।