Ticker

6/recent/ticker-posts

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अटल उत्कृष्ट जीआईसी चौनलिया में आयोजित सम्मान समारोह में की शिरक्त



विज्ञापन 


SANGAM TODAY NEWS /  अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चौनलिया में श्रीमती दानी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया यहां वर्ष 2024 में बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया इसके साथ ही ट्रस्ट द्वारा हरेला पर एक निबंध प्रतियोगिता कराई गई तथा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी कराई गई। इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पर प्राप्त कुमारी खुशबू रावत को स्वर्गीय श्री दुर्गा सिंह रावत जी की स्मृति में ₹10000 का नगद पुरस्कार तथा हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त दिनेश रावत को स्वर्गीय श्री कुंवर सिंह रावत जी की स्मृति में ₹5000 का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
     लोक पर्व पर लोक पर हरेला पर निबंध प्रतियोगिता स्वर्गीय श्रीमती दानी देवी जी की स्मृति में प्रदान किया गया। हरेला पर निबंध प्रतियोगिता जूनियर स्तर और सीनियर स्तर पर कराई गई जूनियर स्तर में प्रथम स्थान रोशन का द्वितीय स्थान पर कुमारी तनीषा कठायत और तृतीय स्थान पर साहिल रहे ।इसके अतिरिक्त कुमारी भारती ,अरुण , जयंत कठायत,पीयूषफर्त्याल और दीपांशु को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। सीनियर वर्ग में कुमारी पल्लवी चौधरी प्रथम ,कुमारी काजल द्वितीय ,कुमारी साक्षी मेहरा तृतीय स्थान पर रही इसके अतिरिक्त कुमारी खुशी ,चांदनी, आरती , निलाक्षी और ईंशा को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता स्वर्गीय श्री मोहन सिंह रावत जी पूर्व डीआईओएस की स्मृति में प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में सौरव रावत प्रथम स्थान पर, अरुण द्वितीय स्थान पर और रोशन तृतीय स्थान पर रहे ,तथा सीनियर वर्ग में कुमारी ज्योति प्रथम स्थान पर कुमारी भूमिका द्वितीय स्थान पर और कुलदीप सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 

     इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत थे। जिन्होंने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा बच्चों से आज के इस दौर में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। 
    इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख भिकियासैन चित्रा आर्या , कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष नंदन सिंह रावत , आनंद सिंह रावत, जगदीश रावत, मोहन सिंह बिष्ट, दलजीत सिंह रावत , आनंद सिंह कड़कोटी ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन, प्रधानाचार्य संतोष कुमार तिवारी व पूरा विद्यालय परिवार व अभिभावक उपस्थित रहे।