Ticker

6/recent/ticker-posts

रामगंगा नदी किनारे झाड़ियो में पड़ा मिला शव.. पुलिस ने किया बरामद




विज्ञापन 

   Sangam Today:   भिकियासैण -जैनल मोटर मार्ग के धरु गधेरे के पास रामगंगा नदी किनारे झाड़ियों में एक नेपाली मजदूर का शव पड़ा हुआ मिला है । चौकी पुलिस भिकियासैण ने शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम घूमने निकले कुछ युवकों ने रामगंगा नदी किनारे झाड़ियों में किसी व्यक्ति के पड़े होने की सूचना चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज संजय जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने झाड़ियों से शव को बाहर निकाला जिसकी पहचान राम बहादुर उर्फ टीका बहादुर निवासी डौनसुर जिला दयलेख नेपाल के रूप में हुई।
   पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की। बताया गया है मृतक समीपवर्ती जोगीड़ा में इन दिनों खच्चर चलाने का काम करता था। इस मौके पर एएसआई सुरेश चंद्र मिश्रा, शमीम अहमद, हरीश पांडे सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।


                                   विज्ञापन