Ticker

6/recent/ticker-posts

Uttarakhand News/- रामगंगा नदी में नहाते वक्त पति पत्नी की डूबने से मौत, परिवार जनों में मचा कोहराम


 Sangam Today/Uttarakhand News: अल्मोड़ा जिला के तहसील चौखुटिया, अंतर्गत मासी के समीप रामगंगा नदी में नहाने गये पति पत्नी की डूबने से मृत्यु हो गई है। पुलिस टीम व स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को रामगंगा (Ramganga ) नदी से बाहर निकला गया। 
    आज बुधवार लगभग शाम 3 बजे के आसपास रोहित सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष व पत्नी ममता उम्र 26 वर्ष मासी के पास आईटीआई के बगल में रामगंगा नदी में नहाने के लिए गए थे। नहाते वक्त गहराई की और बढ़ने से दोनों नदी में डूब गए। कुछ देर बाद लोगों को पता चला तो मासी चौकी पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही हैै। 
   जानकारी के अनुसार ममता का मायका मासी के पास कनरैं गांव में है। ममता के पिता शेर सिंह ने बताया कि 5 मार्च को ममता की शादी दिल्ली में अलीगढ़ निवासी रोहित के साथ हुई थी। कुछ दिन पूर्व गांव में पूजा पाठ के लिए पहुंचे थे।घटना के बाद परिवार जनों में कोहराम मचा है।


      🛑 संगम टूडे के WhatsApp ग्रुप से  जुड़े 🛑