Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा आयोजित12दिवसीय कार्यशाला में दिए जा रहे हैं उद्यमिता के टिप्स


   Sangam Today: 
 SSj राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे में उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार व भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास योजना की कार्यशाला संचालित की जा रही हैं। । इस अवसर पर कार्यशाला में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आभा अग्रवाल ने कार्यक्रम को महाविद्यालय के लिए बहुत उपयोगी बताया तथा इस तरह की कार्यशाला के आयोजन महाविद्यालय में पहली बार आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ निर्मला लोहनी ने योजना की उद्यमिता विकास योजना के विषय से अवगत कराया तथा स्थानीय उत्पाद, स्वरोजगार, स्टार्टअप, होमस्टे, फूड प्रोसेसिंग फंड की बाजार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के ईडीआईआई अहमदाबाद के मेंटर गिरधर बिष्ट ने प्रतिभागियों को स्थानीय स्तर की आवश्यकताओं के आधार पर उद्यम का चयन करें साथ ही एक स्टार्ट अप की शुरुआत करने की बारकियों के बारे में जानकारी दी ।