Ticker

6/recent/ticker-posts

गुलदार ने महिला को बनाया निवाला,ग्रामीणों ने सड़क की जाम


Sangam Today News/- 
उत्तराखंड में जंगली जानवरों का हमला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में अल्मोड़ा जनपद के सल्ट अंतर्गत मोहान वन क्षेत्र के ग्राम खोलियों क्यारी में बचुली देवी के गुम होनी की सूचना पर वन विभाग ने सर्च अभियान चलाया। बचुली देवी का गुलदार द्वारा किया गया क्षत -विक्षत शव बुधवार रात को बरामद हुआ।जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने रामनगर-भतरोंजखान मोटर मार्ग जाम कर दिया। तथा अधिकारियों के समझाने के बाद बड़ी मुश्किल से जाम खोला। ग्रामीणों ने गुलदार ने निजात दिलाने की मांग की है।यहाँ गुलदार की सक्रियता से ग्रामीणों में दशहत है।
    एसडीओ रानीखेत काकुल पुंडीर ने बताया है। बीते कुछ समय से गुलदार की सक्रियता की सूचना प्राप्त हो रही थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग द्वारा क्षेत्र में निरंतर गश्त की जा रही है। तथा गोदी अनुभाग के पानुअद्योखन क्षेत्र में पिंजरा भी लगाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तथा पीड़ित परिवार को विभागीय प्रावधानों के अंतर्गत ₹10 लाख की अग्रिम सहायता राशि तत्काल प्रदान की गई है।
  इधर ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी नाराजगी है। शीघ्र गुलदार को मारने व प्रभावित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग सरकार से की है।