Ticker

6/recent/ticker-posts

भिकियासैंण में संदिग्ध हालात में मिले दो शव, जांच में जुटी पुलिस


Sangam Today News/- 
भिकियासैंण। एक पिकअप वाहन (संख्या यूपी-20-सीटी-0048) भिकियासैंण के जैनल क्षेत्र में बीती रात से सड़क किनारे खड़ी पाई गई। स्थानीय ग्रामीणों ने जब वाहन को आज शाम लगभग 6:30 बजे तक उसी स्थिति में खड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर भिकियासैंण पुलिस चौकी प्रभारी संजय जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान वाहन की कैबिन में दो व्यक्ति बेहोशी की हालत में पाए गए। वाहन में गेहूं से भरे दो कट्टे भी मौजूद थे।
पुलिस द्वारा तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से दोनों व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिकियासैंण ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस तलाशी के दौरान दोनों मृतकों की जेब से लगभग 52 हजार रुपये नकद बरामद हुए, लेकिन उनके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला। पुलिस ने शवों और वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि उक्त पिकअप वाहन उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में किसी लोकेश नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। मृतकों की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच आंकी गई है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा