उत्तराखंड के चमोली जनपद में पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर तेजी से अभियान चलाया है। इसी क्रम में कोतवाली ज्योतिर्मठ के प्रभारी देवेंद्र रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम के वाहन चैकिंग के दौरान नाबालिग बच्चे स्कूटी चलाते मिले।पुलिस ने कार्यवाही कर स्कूटी को सीज कर दिया है।चेकिंग के दौरान 3 नाबालिग स्कूटी चलाते पकड़े गये।पुलिस के मुताबिक इनके पास लाइसेंस तथाव हेलमेट नहीं था। पुलिस टीम ने स्कूटी सीज की है।साथ ही अभिभावक पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत ₹25 हजार का कोर्ट चालान किया गया है।साथ हनाबालिग को अभिभावक के सुपुर्द कर काउंसलिंग की गयी । पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर वाहन सीज होने के साथ 3 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है।SP चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले है। नाबालिगों को वाहन देना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह उनके जीवन के लिए भी बड़ा खतरा है। अभिभावक जिम्मेदारी निभाएं, यातायात नियमों का पालन कराएं और बच्चों को सुरक्षित भविष्य दें।
