Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तराखंड क्रॉति दल ने जनक्रोश रैली निकालकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन


Sangam Today News/- 
उत्तराखंड क्रॉति दल(UKD) ने रानीखेत बाजार में रविवार को स्थाई राजधानी गैरसैंण,सशक्त भू कानून,अंकिता के परिवारजनों को न्याय आदि की मांग को लेकर जनक्रोश रैली निकाली।
  इस दौरान गॉधी चौक पर हुयी सभा में वक्ताओं ने कहा उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैंण नहीं बनाये जाने के लिए काग्रेंस व भाजपा दोनों दोषी हैं।कहा आज भी उत्तराखंड राज्य आन्दोलन के शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य नहीं बन पाया है।स्वास्थ्य सुविधा तथा कानून व्यवस्था लचर हो गयी है तो जंगली जानवरों के बढ़ते हमलों ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है। साथ ही अंकिता भण्डारी हत्या काण्ड में जिन वीआईपी के नाम सामने आ रहे हैं। उसकी सीबीआई जॉच करने की पूरजोर मांग की है।

  इस दौरान तहसील परिसर में संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। इस मौके पर केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कुंदन सिंह, जिलाध्यक्ष जगदीश रौतेला,पूर्व विधायक द्वाराहाट पुष्पेश त्रिपाठी, आशुतोष नेगी, मेजर संतोष भण्डारी,शिवराज सिंह, तुलासिंह तड़ियाल, प्रयाग शर्मा, मदन कठायत, आनंदनाथ गोस्वामी, गणेशनाथ,पान सिंह रावत, कुंदन सिंह, राजेन्द्र सिंह,प्रहलाद सिंह,बीरेंद्र बजेठा सहित भारी संख्या में यूकेडी कार्यकर्ता मौजूद रहे।