अल्मोड़ा जनपद के ब्लाक परिसर भिकियासैण में जन-जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ विधायक डा प्रमोद नैनवाल ने किया इस दौरान विधायक तथा एसडीएम याक्षी अरोड़ा ने जन समस्या सुनी तथा अधिकारियों को त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिए। शिविर में 40 शिकायतें दर्ज हुई। अधिकांश समस्याओं का मौते पर ही समाधान किया गया।
सोमवार को शिविर में विधायक डा प्रमोद नैनवाल ने सरकार की जनकल्याण योजनाओं की जानकारी मौजूद लोगों को दी।तथा कहा सरकार योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर लगा रही है। जबकि अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों की जानकारी शिविर के दौरान दी तथा विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों ने जैविक उत्पादों पर आधारित स्टाल लगाकर अपनी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। शिविर में लोगों ने राशन कार्ड में नाम चढ़ाने, पेयजल,सड़क, विधुत सहित विभिन्न समस्या दर्ज की।शिविर में विभिन्न प्रमाणपत्र बनाये गये,लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण मेडीकल टीम ने किया। साथ ही राशन कार्डों का ई-केवाईसी व आधार कार्ड सबंधी कार्य भी हुआ। इस दौरान स्कूली बच्चों ने लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।यहां जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार पंत, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक बिष्ट,खंड विकास अधिकारी गोपाल सिंह नेगी, तहसीलदार रवि शाह, जिपंस नीमा कड़ाकोटी,लीला बिष्ट,सतीश पांडेय, गणेश रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन दीपक शर्मा तथा सतीश पांडेय ने किया।

