Ticker

6/recent/ticker-posts

ऑपरेशन स्वास्थ्य की सड़क से सदन तक रही जोर शोर से गूंज


Sangam Today News/- 
ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत मंगलवार को सड़क से विधान सभा सदन तक आवाज बुलंद रही।आन्दोलन स्थल रामगंगा आरती घाट चौखुटिया में आमरण तथा क्रमिक अनशन, धरना 34वें दिन भी जारी रहा। पवन मेहरा का 11वें ,संदीप किरोला का छठे दिन आमरण अनशन जारी रहा।इस मौके पर आयोजित सभा को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी आदि ने संबोधित कर कहा लोकतांत्रिक तरीके से चल रहे आन्दोलन को कुचलने का सरकार प्रयास कर रही है। कहा राज्य स्थापना के 25वर्षों बाद भी स्वास्थ्य जैसे मौलिक अधिकार से आम जनमानस वंचित है।इस दौरान जमकर नारेबाजी हुयी।तथा विभिन्न संगठनों ने धरना दिया। 

11दिन से आमरण अनशन में बैठे आन्दोलनकारी को पुलिस प्रशासन ने उठाया -
11वें दिन से आमरण अनशन में बैठे पवन मेहरा के स्वास्थ्य में गिरावट आ गयी।मंगलवार शाम अनशन स्थल से पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा उठाकर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।पुलिस प्रशासन की टीम जब उन्हें उठाने आन्दोलन स्थल पर पहुंची।उस दौरान वहां मौजूद आन्दोलनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

देहरादून की सड़कों से विधान सभा सदन तक रही गूंज-
 स्वास्थ्य ऑपरेशन की गूंज मंगलवार को देहरादून में जोर शोर से रही।आन्दोलनकारियों ने जहां नारेबाजी कर जुलूस के साथ प्रदर्शन किया।विधान सभा घेराव करने जा रहे आन्दोलनकारियों को पुलिस बल द्वारा देहरादून में रिस्पना पुल के पास रोका गया।
विधानसभा सदन में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या तथा विधायक द्वाराहाट मदन बिष्ट ने ऑपरेशन स्वास्थ्य का मामला सदन में उठाया।