Sangam Today News/-
Almora जनपद अंतर्गत स्याल्दे में ऑपरेशन मूलभूत सुविधाएं को लेकर चलाये जा रहे आन्दोलन को विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है। स्वास्थ्य सहित 8सूत्रीय मागों को लेकर एडवोकेट ललित बिष्ट का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा।जबकि क्रमिक अनशन में एडवोकेट राकेश बिष्ट, पंकज रजवार, संजय नेगी आदि बैठे।चौकोट जनसंघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे आन्दोलन के समर्थन में धनगढी पुल संघर्ष समिति,उत्तराखण्ड जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने आन्दोलन स्थल पर पहुंचकर धरना दिया।धरना देने वालों में धनगढी पुल संघर्ष समिति व उत्तराखण्ड जन कल्याण समिति अध्यक्ष सुनील टम्टा, राज्य आन्दोलनकारी राजेंद्र नेगी, प्रकाश कोहली, गिरीश आर्य,बीडीसी सदस्य प्रताप लोहनी , सुंदर सिंह, दिनेश कोहली, सुरेंद्र रमोला, सौरव कुमार, दान सिंह आदि शामिल हैं। इस मौके पर सुनील टम्टा तथा राजेंद्र नेगी ने कहा राज्य स्थापना के 25वर्षों बाद भी जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए आन्दोलनरत है।लेकिन जनप्रतिनिधि,सरकार के नुमाइंदे जनता की आवाज सुनने तक को भी तैयार नहीं हैं।इस दौरान एडवोकेट ललित बिष्ट ने कहा यदि शासन प्रशासन ने समय रहते हुये सकारात्मक पहल कर समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो उग्र जन आन्दोलन को मजबूर होना पड़ेगा।इस दौरान आन्दोलन स्थल पर जनगीतों तथा नारों की गूंज रही।
