अल्मोड़ा जनपद के तीन तहसील मुख्यालयों में आपरेशन स्वास्थ्य के तहत आन्दोलन जारी है।आन्दोलनकारियों का कहना है जब तक मानक के अनुसार स्पेलिस्ट डॉक्टरों सहित सुविधाएं मुहैया नहीं होती है।आन्दोलन जारी रहेगा
चौखुटिया में स्वास्थ्य आपरेशन के तहत आमरण अनशन जारी
स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर 42 वें दिन भी आमरण, क्रमिक अनशन जारी है। आंदोलन स्थल पर आंदोलनकारियों ने नारेबाजी के साथ आक्रोश व्यक्त किया। तथा अंतिम क्षणों तक संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक सीएचसी के मानक धरातल पर नहीं उतरते आंदोलन जारी रहेगा। बुधवार को आंदोलन स्थल पर कर्णप्रयाग से स्थाई राजधानी संघर्ष समिति के पदाधिकारी समर्थन देने पहुंचे। आमरण अनशन में बैठे ललित नैनवाल का बुधवार को 7वें दिन आमरण अनशन जारी है। जबकि बुधवार से केवलानंद पाण्डेय आमरण अनशन में बैठ गये हैं।आंदोलन को क्षेत्रवासियों का निरंतर समर्थन मिल रहा है। जमकर शासन- प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। आंदोलन स्थल पर बैठक में आंदोलनकारियों ने अंतिम समय तक आंदोलन को जारी रखने की बात कही।
बुधवार को कर्णप्रयाग से स्थाई राजधानी संघर्ष समिति के पूर्व पीसीएस उमा प्रसाद रतूडी। विनोद रतूड़ी , पूर्व सैनिक कैलाश सिंह रौतेला ,एडवोकेट हुस्न चन्द्र समर्थन के लिए पहुंचे।आंदोलन स्थल पर मुख्य आंदोलनकारी पूर्व सैनिक भुबन कठायत , जीवन अधिकारी, संजय तिवारी, नंदन सिंह, रघुवर कैड़ा, विपिन नैनवाल ,हरीश कुमार ,ललित जोशी, पंकज नेगी, दीपक कठायत,खीम सिंह मेहरा, हीरा नेगी, जगत नेगी, जीवन नेगी, विपिन शर्मा, उमेश रावत,कुंदन राम, डॉ नवीन जोशी, हिम्मत सिंह, महेंद्र बेड़ियां,गणेश अटवाल,सुंदर बिष्ट, बीसी जोशी, अशोक कुमार, गजेंद्र ढौडी, ध्यान सिंह, सतीश किरौला ,भगवत नेगी ,मनोज बिष्ट आदि रहे।
स्याल्दे में चौथे दिन आमरण अनशन जारी
स्वास्थ्य सहित 8सूत्रीय मागों को लेकर एडवोकेट ललित बिष्ट का आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा।जबकि क्रमिक अनशन पर महेश प्रसाद, नरेंद्र रावत, दिनेश कुमार बैठे।राजकीय पीजी कालेज स्याल्दे के छात्र संघ अध्यक्ष शुभम कत्यूरा के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने अनशन स्थल पर प्रदर्शन कर समर्थन दिया।आन्दोलन स्थल पर भाजपा नेता खीमानंद जोशी पूर्व प्रमुख राधारमण उप्रेती, हृदयेश मेहरा, राधे बंगारी, लीलाधर पाण्डेय, दिनेश रावत, राकेश बिष्ट, रमेशं सनवाल, अभिनन्दन रजवार, महेश ढौढीयाल, बबीता, पूजा, कविता, गायत्री, विनीत, किरन, हर्षिता,आदि मौजूद रहे।
भिकियासैण में प्रशासन के साथ वार्ता विफल
आपरेशन स्वास्थ्य के तहत सीएचसी भिकियासैंण में मानक के अनुसार स्पेशलिस्ट डॉक्टरों सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के मांग को लेकर रामलीला मैदान में तीसरे दिन भी क्रमिक अनशन जारी आन्दोलन स्थल पर प्रशासन की ओर से तहसीलदार रवि शाह ने आंदोलनकारियों से वार्ता की। तहसीलदार ने अनशन स्थल से ही सीएमओ से दूरभाष पर आंदोलनकारियों की मुख्य मांगों को रखा।जिसमें कोई सहमति नहीं बनी।तथा आंदोलनकारियों ने आन्दोलन को जारी रखने का निर्णय लिया है।
बुधवार को तीसरे दिन कुसुमलता बौड़ाई, नितिन बिष्ट, प्रहलाद बंगारी क्रमिक अनशन पर बैठे।जबकि अनेकों लोगों ने धरना दिया।
वार्ता को पहुंचे तहसीलदार के सामने आंदोलनकारियों ने स्त्री रोग विशेषज्ञ,बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की स्थाई तैनाती तक रोटेशन के आधार पर व्यवस्था,हप्ते में चार दिन अल्ट्रासाउंड व्यवस्था, सीएचसी में 24 घंटे ऐम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने, पैथलोजी सुविधा अस्पताल में स्थाई रूप करने आदि मांगों को रखा। जिस पर तहसीलदार ने सीएमओ से दूरभाष पर वार्ता की जिस पर सहमति नहीं बनी।तथा आन्दोलन को जारी रखने का निर्णय आंदोलनकारियों ने लिया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अमजद खान,चौकी इंचार्ज संजय जोशी,मुख्य आन्दोलनकारी कुसुम लता बौड़ाई,सभासद संजय बंगारी,किसान मंच प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय, उत्तराखंड युवा एकता मंच संयोजक पियुष जोशी,नंदन रावत, आंनद नाथ,नीरज पधान,जगदीश चन्द्र,भूपालसिंह,बालम सिंह,यशपाल आदि मौजूद रहे।


