Sangam Today News/-
चमोली। जिले के गोपेश्वर क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सोमवार देर रात बस अड्डा ब्रह्मसैन के पास एक मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन से टकरा गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही थाना गोपेश्वर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने उपचार के दौरान दो बच्चों — उज्जवल (11 वर्ष) और समीर (14 वर्ष) दोनों निवासी ब्रह्मसैन — को मृत घोषित कर दिया। जबकि सागर और अमन दोनों निवासी ब्रह्मसैन, गंभीर रूप से घायल हैं और उनका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
