Sangam Today News/-
ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत चौखुटिया में आमरण व क्रमिक अनशन 34वें दिन भी जारी रहा।उधर चौखुटिया से बीते शाम देहरादून सीएम आवास घेराव के लिए भारी संख्या लोग रवाना हुये हैं।जबकि सोमवार देर शाम देहरादून में पद यात्रा में शामिल आन्दोलनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर एकता विहार पहुंचाया छोड़ा था।यहां भारी विरोध के चलते पद यात्रीयों को रात को ही गॉंधी पार्क पहुंचाया।यहां रातभर जन गीतों की गूंज रही।सीएचसी चौखुटिया में मानकों के आधार पर स्पेलिस्ट डॉक्टरों सहित सभी सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आज गॉधी पार्क से सीएम आवास तक प्रदर्शन कर आवास घेराव का कार्यक्रम का तय किया है।रामगंगा आरती घाट चौखुटिया में जैसे ही सोमवार देर शाम पद यात्रियों को देहरादून में पुलिस द्वारा जोर जबर्दस्ती हिरासत में लेने की खबर पहुंचीं।यहां भारी संख्या में आन्दोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की तथा कैंडिल जलाकर प्रदर्शन किया।कुल मिलाकर चौखुटिया से देहरादून तक ऑपरेशन स्वास्थ्य की गूंज ने सरकारी तंत्र की नींद हराम कर दी है।
