Sangam Today News/-
Almora/ सल्ट:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डभरा सल्ट के पास जंगल क्षेत्र में (20 नवंबर 2025) की शाम को बच्चों को संदिग्ध वस्तुएँ दिखाई देने पर हड़कंप मच गया। बच्चों की सूचना पर स्कूल प्रधानाचार्य ने तत्काल थाना सल्ट को मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही सल्ट पुलिस टीम मौके पर पहुँची और सुरक्षा कारणों से पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित कर लिया। जांच के दौरान पुलिस को वहां कुल 161 जैलेटिन रॉड बरामद हुईं।
(21 नवंबर 2025) को बम निरोधक दल और डॉग स्क्वॉड टीम को मौके पर बुलाकर सभी जैलेटिन रॉड के नमूने एकत्र किए गए हैं।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की गहन जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में जैलेटिन रॉड जंगल क्षेत्र में कौन लेकर आया और इसका उद्देश्य क्या था।
पुलिस के अनुसार, जैलेटिन रॉड सामान्यतः सड़क निर्माण और पत्थर तोड़ने के कार्यों में उपयोग की जाती हैं।
इस घटना पर एसएसपी अल्मोड़ा ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

