Sangam Today News/-
अल्मोड़ा जनपद के ब्लाक भिकियासैण अंतर्गत दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति हऊली में दुग्ध उत्पादकों को 10वर्षो का बोनस वितरण समारोह आयोजित हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने 117 दुग्ध उत्पादकों को₹2लाख15हजार 870 का बोनस वितरण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक ने दीप जलाकर किया।उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित कर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।तथा डेरी व्यवसाय के लिये लोगों को प्रेरित किया।तथा दुग्ध व्यवसाय हेतु उन्नत नस्ल के जानवरों के पालने पर जोर दिया।जिससे स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा।इस मौके पर विधायक ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुये सभी की सुख समृद्धि की कामना की है।
जिससे उत्पादकों की आय में वृद्धि हो सके। विधायक ने प्रथम पुरस्कार बच्चे सिंह को ₹4412, द्वितीय पुरस्कार सीता देवी को ₹ 3586,तृतीय पुरस्कार भूपाल सिंह को ₹ 3536 का बोनस का चेक प्रदान किया। समिति की ओर से विधायक का स्वागत कर उन्हें प्रतीक चिह्न भैंट किया गया।कार्यक्रम का संचालन कैलाश सिंह ने किया। यहां क्षेत्र पर्यवेक्षक हरीश सिंह मेहरा, सचिव जीवन सिंह रावत, अध्यक्ष जगत राम आदि रहे।





