Sangam Today News/-
अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र सल्ट के पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र जीना तथा उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय नेहा जीना के जन्म जयंती के मौके पर मानिला में भब्य सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विशाल भण्डारा उनके पुत्र प्रतीक जीना द्वारा आयोजित किया गया।इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर स्वर्गीय सुरेंद्र जीना व नेहा जीना के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी सादगी व मृदु व्यवहार को याद किया।
इस मौके पर उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध लोक गायक शिवदत्त पंत के निर्देशन में लोक कलाकारों ने नंदा सुनंदा की मनमोहक झांकी के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।लोक गायक शिवदत्त पंत,दीपा पंत,दक्ष कार्की,महेश कुमार आदि ने अपनी गायकी से वाह वाहि लूटी।साथ ही मंच पर उत्तराखण्ड लोक संस्कृति की छटा कलाकारों ने नृत्य के साथ बिखेरी।कार्यक्रम को संबोधित कर प्रतीक जीना ने मौजूद आपार जनता का आभार जताया।
तथा कहा वे अपने पिता की तरह सल्ट के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।तथा उनको पूरा भरोसा है।कि सल्ट की महान जनता हमेशा प्यार और आशीर्वाद देंगी।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश रावत ने किया।इस मौके पर उत्तराखण्ड चाय बोर्ड उपाध्यक्ष महेश्वर मेहरा,मानिला मंदिर समिति अध्यक्ष नंदन सिंह मनराल,जिला पंचायत सदस्य मनमोहन सिंह बंगारी,पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र बिष्ट,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री दिनेश मेहरा सहित अनेकों पंचायत प्रतिनिधि व सल्ट,स्याल्दे,भिकियासैण ब्लाक क्षेत्र को लोग मौजूद रहे।