Sangam Today News/-
तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से जगह जगह भूस्खलन हो रहा है।नदी नाले उफान पर हैं।आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।अल्मोड़ा जनपद के भिकियासैंण - बासोट-रामनगर मोटर मार्ग पर पहाड़ी से अचानक मलवे के साथ पत्थर गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया ।जिसे सीएचसी भिकियासैंण में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया ।प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार भिकियासैंण - बासोट मार्ग पर पीपलगांव निवासी फकीर सिंह देर सांय घर को जा रहे थे। जो भिकियासैंण बाजार से डेढ़ किलोमीटर आगे निकले ही थे अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर से चोट लगने से घायल हो गये।इस दौरान अपनी जान की परवाह किये बिना वार्ड सदस्य संजय बंगारी, शिवेंद्र जीना,नीरज आदि उनको चोट लगते ही पत्थरों के बीच से उठाकर सुरक्षित स्थान पर लाये।तथा त्वरित गति से नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक बिष्ट, शिवेंद्र जीना,संजय आदि ने वाहन के द्वारा उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया।बताया गया है कि उन्हें सिर तथा पांव में चोट आईं है प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।बताया गया है हायर सेंटर उपचार के लिए ले जा रही 108ऐम्बुलेंस लगभग,3 किमी आगे जाकर खराब हो गयी।घायल के परीजनों द्वारा काफी इंतजार के बाद जब दूसरी 108नहीं पहुंची तो टैक्सी बुक कर रवाना हुये। यहां बताते चलें जिस स्थान पर यह घटना हुई उसके समीप भूस्खलन होने से दो दिन से सड़क बंद है।यहां पर दो जेसीबी मशीनें मलवा हटाने पर लगी हैं।जिस स्थान पर मलवा हटाया जा रहा था।उसी के बगल से अचानक भूस्खलन होकर मलवा व बड़े पत्थर गिरे हैं।