Sangam Today News/-
रामनगर से चौखुटिया को जा रही यात्री बस यूके04पीए 0430 सोमवार सुबह पौने आठ बजे के आसपास ढिकुली के समीप पलट गयी। जिसमें चालक सहित 5 यात्री घायल हो गये।स्थानीय लोगों ने त्वरित गति से रेस्क्यू कर 108 इमरजेंसी ऐम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को सरकारी अस्पताल रामनगर पहुंचाया है।सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गयी।बस के ड्राइवर प्रतापसिंह ने बताया है कि बस के सामने से आ रहे एक टेपों को बचाने के लिये बस को को सड़क से कच्चे में उतारा।बारिश के चलते बस का टायर मिट्टी में धस गया।तथा बस का संतुलन बिगड़ने से पलट गयी।