Ticker

6/recent/ticker-posts

ताल में डूबने से दो जवानों की मौत,पुलिस टीम ने शवों को किया रेस्क्यू



Sangam Today News/-नैनीताल जनपद के भीमताल ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत चॉफी के मुसाताल क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में दो एयरफोर्स कर्मियों की ताल में डूबने से मौत हो गई। घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है, जब पठानकोट एयरबेस (पंजाब) में तैनात जवान छुट्टी के दौरान दोस्तों के साथ घूमने पहुंचे थे।

जानकारी के अनुसार, आठ सदस्यीय ग्रुप जिसमें चार युवक और चार युवतियां शामिल थीं, मुसाताल क्षेत्र घूमने आए थे। इस दौरान प्रिंस यादव और साहिल नामक दो जवान ताल में नहाने के दौरान गहराई में चले गए और डूबने लगे। साथियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव ताल से बाहर निकाले गए। घटना की पुष्टि करते हुए क्षेत्राधिकारी प्रमोद साह ने बताया कि मृतक जवान छुट्टी पर आए थे और हादसा नहाने के दौरान ताल की गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण हुआ। 
 पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि किसी भी जलस्रोत में प्रवेश करने से पहले उसकी गहराई और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी अवश्य लें।