Ticker

6/recent/ticker-posts

अल्मोड़ा जिले में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन तेज, तीसरे दिन 2065 ने भरा पर्चा



Sangam Today News/-  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अल्मोड़ा जिले में नामांकन प्रक्रिया अपने चरम पर है। शुक्रवार को नामांकन के तीसरे दिन जिले भर से कुल 2065 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जिससे अब तक तीन दिनों में दाखिल कुल नामांकन की संख्या 3140 पहुंच गई है।

‌ सबसे अधिक नामांकन ग्राम प्रधान पद के लिए हुए हैं, जहां शुक्रवार को 1222 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। इसके बाद सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए 540, सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 207, और जिला पंचायत सदस्य के लिए 96 नामांकन हुए।

 चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत नामांकन की अंतिम तिथि 5 जुलाई है। इसके बाद 7 से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच तथा 10 और 11 जुलाई को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होगी। इसके उपरांत पात्र प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन प्रथम चरण के लिए 14जुलाई,द्वितीय चरण के लिए 18जुलाई को किए जाएंगे।
  
 जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संचालित की जा रही है और प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ व्यवस्था को देख रहा है।


 अब तक के कुल नामांकन का सारांश (02 से 04 जुलाई 2025 तक)

पद का नाम कुल नामांकन

सदस्य ग्राम पंचायत - 270
ग्राम प्रधान पंचायत - 1926
सदस्य क्षेत्र पंचायत - 801
जिला पंचायत सदस्य - 143
कुल -3140