Ticker

6/recent/ticker-posts

अल्मोड़ा में पुलिस व एसओजी संयुक्त टीम ने हीरोइन के साथ एक तस्कर किया गिरफ्तार





Sangam Today News/-  ASP Almora हरबंस सिंह, सीओ जीडी जोशी के पर्यवेक्षण में Almora कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेशचन्द्र उपाध्याय तथा प्रभारी SOG भुवन जोशी के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी संयुक्त टीम ने टैक्सी स्टैण्ड तिराहा अल्मोड़ा के समीप चैकिंग के दौरान नदीम हुसैन उम्र 59 वर्ष पुत्र लियाकत हुसैन निवासी मल्ला जोशीखोली राजपुरा अल्मोड़ा 
 कब्जे से 8.30 gm अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0स0- 54/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।बरामद 8.30 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) की कीमत 2 लाख 49 हजार रुपये आंकी गयी है।