Ticker

6/recent/ticker-posts

मानिला में कलश यात्रा के साथ शुरू होगा, मां मानिला दुर्गा महोत्सव 2025, विशाल भन्डारे का होगा आयोजन



विज्ञापन 


Sangam Today News/- अल्मोड़ा जिले के मां मानिला देवी मंदिर में कल 8 जून को विकास समिति रणकुना व VSR, NGO द्वारा मां मानिला दुर्गा महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ ढोल-नगाड़ों व मां के जयकारों के साथ क्षेत्र की महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाल कर किया जाएगा। 

  कल रविवार को मां दुर्गा महोत्सव 2025 में मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा व क्षेत्रीय विधायक महेश जीना द्वारा दीप प्रज्वलित का कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जाएगा साथ ही मां मानिला म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा मां का गुणगान व सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही धार्मिक, सांस्कृतिक, कार्यक्रमों के अलावा भक्तिमय आकर्षक झांकियां भी निकाली जाएंगी जिसके लिए आयोजक मंडल द्वारा तल्ला मानिला मंदिर परिसर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

   समिति के अध्यक्ष नरेश बोरा ने बताया कि सुबह क्षेत्र के अनेक गांवों की सुहागिन महिलाओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा के साथ मां के जयकारे लगाते हुए सदर बाजार से तल्ला मानिला मंदिर तक एक विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। 
   उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विद्यालयों में हाई स्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा 2024/2025 में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। साथ ही प्राइम हॉस्पिटल काशीपुर द्वारा एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा। 
    उन्होंने बताया कि क्षेत्र की ग्रामीण, शहरी व प्रवासी जनता से सोशल मीडिया, पत्राचार व ध्वनि संदेशों के माध्यम से मां मानिला दुर्गा महोत्सव 2025 के दिव्य-भव्य कार्यक्रम व विशाल भंडारे में मां मानिला देवी का आशिर्वाद, प्रसाद ग्रहण के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।