.jpeg)
Sangam Today News/- अल्मोड़ा जनपद के प्रतिभावान छात्र भाष्कर गिरी पुत्र दिवान गिरी ने भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा स्थापित राष्ट्रीय बैंक प्रबंधन संस्थान (National Institute of Management - NIBM), पुणे में प्रवेश प्राप्त किया है। यह संस्थान देश के बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक माना जाता है। भास्कर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.कॉम (ऑनर्स) की पढ़ाई की है और वर्तमान में एक कुशल बैंकिंग पेशेवर बनने के लक्ष्य से एमबीए की ओर अग्रसर हैं। उन्होंने कठिन चयन प्रक्रिया को पार कर इस प्रतिष्ठित संस्थान में जगह बनाई, जिसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल रहा।
भास्कर ने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, मार्गदर्शकों और परिवार को देते हुए कहा कि वे इस अवसर का पूरा उपयोग करेंगे और देश के वित्तीय क्षेत्र में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भाष्कर के पिता दिवान गिरी गोस्वामी अल्मोड़ा जनपद के तहसील स्याल्दे में प्रभारी तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस सफलता पर परिवारजनों तथा सगे संबंधियों ने बधाई दी है।