Ticker

6/recent/ticker-posts

दूरस्थ क्षेत्र में डॉ आम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनायी गयी ,बहुउद्देशीय शिविर भी हुआ आयोजित



विज्ञापन 


Sangam Today News/- भारतीय संविधान निर्माता तथा भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती के मौके पर अल्मोड़ा जनपद में विभिन्न स्थानों पर उन्हें भावपूर्ण याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।इसी क्रम में Almora जनपद के ब्लाक स्याल्दे के दूरस्थ इकूखेत में उत्तराखंड जनकल्याण समिति ने भब्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।तथा बहुद्देश्यीय शिविर भी हुआ। जिसमें समाज कल्याण विभाग ने 12 मामलों का निस्तारण किया, स्वजल विभाग ने 17 समस्याओं का समाधान किया और 8 नए राशन कार्ड बनाए गए। एनआरएलएम समूह द्वारा 5 किलो अचार और 4 लीटर जूस की बिक्री की गई।इस दौरान आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता समिति के संचालक सुनील टम्टा ने की।

  इस मौके पर घुघुती कला सांस्कृतिक कला मंच अल्मोड़ा तथा स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी।आयोजक समिति 11 सूत्रीय मांगें अभी तक पूरी न होने पर नराजगी जतायी और महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड शासन को ज्ञापन प्रेषित किया।यहां राज्य आंदोलनकारी राजेन्द्र नेगी, मोहन आर्या (सोमेश्वर), गिरीश आर्या (द्वहराट), तहसीलदार दीवान गिरी गोस्वामी, खंड विकास अधिकारी धन राम, एडवोकेट राकेश बिष्ट, एड. भोले शंकर, विजय उनियाल, भुवन कठायत (पूर्व सैनिक), बची राम, नारायण रावत,आनंद नाथ,तुलसा राम, मंगल सिंह, पूजा रावत, रितिका टम्टा, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। 


शिल्पकार सेवा समिति ने भिकियासैण में मनायी आम्बेडकर जयंती


 शिल्पकार सेवा समिति भिकियासैंण ने भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती शिल्पकार भवन में धूमधाम से मनाई।इस दौरान आम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। तथा शिशु मंदिर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। यहां रानीखेत विधायक प्रतिनिधि व भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रेम रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक बिष्ट, संरक्षक भगीरथ चौधरी, ब्यापार मंडल अध्यक्ष महिपाल बिष्ट,सभासद संजय बंगारी, महेन्द्र पाल ,गौरीशंकर, खुशाल राम , रामीराम, आनंद सिंह नेगी,गोविंद प्रसाद, बसंत चौधरी, हरीश ध्यानी, आदि मौजूद रहे।