![]() |
विज्ञापन |
Sangam Today News/- अल्मोड़ा जनपद के थाना चौखुटिया पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष सतीश चंद्र काफड़ी के नेतृत्व में पोक्सो एक्ट के एक आरोपी को रामनगर से गिरफ्तार किया है।बताया गया है कि दो दिन पूर्व थाना चौखुटिया क्षेत्र के एक व्यक्ति ने नाबालिग पुत्री के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज की।पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर 28वर्षीय आरोपी को रामनगर से गिरफ्तार कर नाबालिग बालिका को उसके कब्जे से छुड़वाया है। पंजीकृत अभियोग में 3/4 पोक्सो एक्ट व 137(2),64(1) बीएनएस की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की गयी हैचौखुटिया पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक दीवान सिंह कोरंगा,कांस्टेबल दीवान गिरी गोस्वामी ,महिला कांस्टेबल पार्वती रावत शामिल हैं।