![]() |
विज्ञापन |
Sangam Today News/- अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत तहसील अंतर्गत ताड़ीखेत क्रू स्टेशन में वनाग्नि से वनों की सुरक्षा पर वन प्रभाग अल्मोड़ा द्वारा गोष्ठी का आयोजन हुआ।बैठक में ताड़ीखेत क्रू स्टेशन में वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा ने वनों को वनाग्नि से बचाने के लिए विभिन्न जानकारी देते हुए प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग को आवश्यक बताया है।गोष्ठी में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रानीखेत ध्यान सिंह नेगी मौजूद रहे।
गोष्ठी में उप प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा काकुल पुंडीर निवर्तमान ब्लाक प्रमुख (प्रशासक) हीरा सिंह, तहसीलदार ,महिला मंगल दल सिरमोली, महिला मंगल दल गंगोडा, महिला मंगल दल गैर गांव, उमंग समूह की मातृ शक्ति सहित भिकियासैन व ताड़ीखेत ब्लाक के सरपंचों ने प्रतिभाग किया ।इस मौके पर वनाग्नि से वनों की सुरक्षा हेतु वन हमारे है ,वन हमें ही बचाने हैं, का संकल्प लिया। साथ ही ब्लाक सरपंच संगठन भिकियासैण द्वारा अध्यक्ष निकेश पाण्डेय के नेतृत्व में चलायी जा रही पहल वन है तो हम हैं वनाग्नि से वनों की सुरक्षा सुदृढ़ीकरण एवं संवर्धन की सभी ने सराहना की। तथा सभी से आग्रह है कि वनाग्नि से वनों की सुरक्षा हेतु अपना सहयोग प्रदान करें।
गोष्ठी में उप प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा काकुल पुंडीर निवर्तमान ब्लाक प्रमुख (प्रशासक) हीरा सिंह, तहसीलदार ,महिला मंगल दल सिरमोली, महिला मंगल दल गंगोडा, महिला मंगल दल गैर गांव, उमंग समूह की मातृ शक्ति सहित भिकियासैन व ताड़ीखेत ब्लाक के सरपंचों ने प्रतिभाग किया ।इस मौके पर वनाग्नि से वनों की सुरक्षा हेतु वन हमारे है ,वन हमें ही बचाने हैं, का संकल्प लिया। साथ ही ब्लाक सरपंच संगठन भिकियासैण द्वारा अध्यक्ष निकेश पाण्डेय के नेतृत्व में चलायी जा रही पहल वन है तो हम हैं वनाग्नि से वनों की सुरक्षा सुदृढ़ीकरण एवं संवर्धन की सभी ने सराहना की। तथा सभी से आग्रह है कि वनाग्नि से वनों की सुरक्षा हेतु अपना सहयोग प्रदान करें।