Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक ने दुग्ध उत्पादों को रू 1.50 लाख से अधिक का बोनस किया वितरित



विज्ञापन 


Sangam Today News/- दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति लि.लौकोट का भतरौजखान जनपद अल्मोड़ा में दुग्ध उत्पादको के 8वें बोनस वितरण समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने दीप जलाकर किया।तथा दुग्ध उत्पादकों को कुल बोनस रुपया 1लाख 54 हजार 528 का वितरण किया। 
  मंगलवार को दुग्ध संघ के भतरौजखान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति लौकोट के लगातर प्रगति के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा अच्छी नस्ल की दुधारू गाय,भैसों का पालन कर आजीविका चलाने में मदद मिलेगी।

विधायक ने सरकार की योजनाओं,डेरी व्यवसाय आदि से सबंधित जानकारी देते हुए इसका लाभ पात्र लोगों को लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विधायक ने दुग्ध उत्पादक माधवी देवी को प्रथम पुरस्कार रू 4834,माया देवी को द्वितीय रू 3909,बालम सिंह तृतीय पुरस्कार रू 3645 की नकद धनराशि प्रदान की।इस मौके पर समिति ने दुग्ध उत्पादकों को कुल बोनस रुपया 1 लाख 54हजार 528 का बोनस वितरित किया। विधायक का कार्यक्रम स्थल पर भब्य स्वागत किया गया। 
यहां दुग्ध संघ अध्यक्ष अल्मोड़ा- बागेश्वर ग्रीश खोलिया ,दुग्ध संघ प्रबन्धक अल्मोड़ा हरीश सिंह बोरा,सुपरवाइजर श हरीश मेहरा,समिति अध्यक्ष दिनेश सत्यवली , सचिव नन्दन सिंह नेगी ,दुग्ध उत्पादक आदि मौजूद रहे।